मधुबन नर्सिंग कॉलेज में लगाया विधिक जागरूकता शिविर
रिपोर्टर रूपेश कुमार जैन
नशे से दूर रहे युवा श्री मानवेन्द्र पवार जिला न्यायाधीश
बड़वानी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री महेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में दिनांक मधुबन नर्सिंग ऑफ कॉलेज में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
सचिव/जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बड़वानी श्री मानवेन्द्र पवार द्वारा को विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की सलाह दी, युवा नशे से दूर रहे, नशे के कारण विद्यार्थी अपने लक्ष्य से भटक जाता है, अच्छी संगति में रहे, बीडी. सिगरेट, गुटखा, आदि नशे से दूर रहे अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें।
न्यायिक मजि, श्रीमती पूजा विजयवर्गीय जैन, द्वारा विद्यार्थियों को किशोर न्याय अधिनियम, न्यायालयीन प्रक्रिया, बालकों के साथ लेंगिक अपचार, एसिड अटेक, हेल्प लाईन न. 15100, 1098, विषय पर जानकारी दी।
असि. लीगल एड डिफेंस श्री सागर पाण्डेय द्वारा लीगल एड डिफेंस कांउसिल सिस्टम, म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर लीगल एड क्लीनिक, विधिक सहायता आदि विषय पर जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी असि. लीगल एड डिफेंस श्री सीताराम खन्ना, पैरालीगल वालेंटियर श्रीमती अनिता चोयल विद्यालय के प्राचार्य व नर्सिंग विद्यार्थी उपस्थित थे। प्राचार्य द्वारा आभार प्रकट किया गया।