विनोबा एप मे शैक्षणिक गतिविधि पोस्ट हेतु शिक्षक चंद्रशेखर सेन, प्रमोद ध्रुव को मिला सर्टिफिकेट

रिपोर्ट। गोविंदा सेन
मगरलोड…स्कूलों मे विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक कार्य किये जाते रहे है। उन्ही गतिविधियों को एक प्रोफाइल के रूप मे *विनोबा एप* मे संग्रहित किया जाता है। विभिन्न तरह की आयोजित गतिविधियों को विनोबा एप मे शिक्षकों द्वारा भेजा जाता है। जिन शिक्षकों द्वारा मजेदार, रोचक, नवाचार से सम्बंधित अधिक से अधिक पोस्ट किये जाते है उन्हें जिला समग्र शिक्षा कार्यालय से सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है। इसी क्रम मे माह – जून 2024 हेतु *श्री चंद्रशेखर सेन प्रधान पाठक गिरौद, प्रमोद कुमार ध्रुव शिक्षक अरौद, टिकेश्वर यादव शिक्षक भोथा, श्रीमति कल्पना रात्रे शिक्षिका खिसोरा को ब्लॉक स्तर पर *पोस्ट ऑफ़ मंथ* सर्टिफिकेट विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मगरलोड मे वि. खं. शिक्षा अधिकारी श्री मनीष ध्रुव , वि. खं. श्रोत समन्वयक श्री तामेश्वर ठाकुर , संकुल समन्वयक श्री नरेंद्र सिन्हा के द्वारा प्रदान किया गया।