निशान लेकर दादाजी दरबार को निकला जत्था

रिपोर्ट दिनेश समाधान
बिस्टान।भज लो दादाजी का नाम…भज लो हरिहरजी का नाम जपते हुए निशान लेकर श्रद्धालुओं का एक पैदल जत्था दादाजी धाम खंडवा के लिए यहां से निकला है।इस धार्मिक जत्थे को रवानगी देने के लिए काफी तादाद में महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे।जत्थे में शामिलजनों का अनेक स्थानों पर स्वागत कर स्वल्पाहार कराया गया।दादाजी मित्र मण्डल घट्टी की अगुवाई में निकले इस जत्थे में 21निशान लिए युवा शामिल है।निशान यात्रा का यह 15 वां साल है। पैदल जत्था गुरुपूर्णिमा को खंडवा पहुंचकर दादाजी के चरणों में निशान अर्पित करेगा। क्षेत्र की खुशहाली की कामना की जावेगी।