वॉर्ड नं 34 के पार्षद शराबी पति बाल्मिक मल्लाह बीजेपी के हैं पार्षद दमणगई से मुरूम खदान लेटराइट का काम करते हैं

रिपोर्टर शिवांश तिवारी
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वॉर्ड नं 34 की पार्षद कुसुम मल्लाह के पार्षद पति बाल्मिक मल्लाह का भाई दिनेश मल्लाह खुद मल्लाहन टोला में शराब तस्करी करता है और अपने घर में शराब बेचता है राजनैतिक दबाव के चलते अपनी दलगत राजनीति और पार्षद गिरी दिखाकर पुलिस के ऊपर भी रौब झाड़कर अपनी मनमानी करते हुए और शराब पीकर पार्षदी चलाते हैं और आज दिनांक तक जितने भी प्रमाण पत्र और सरकारी दस्तावेजों में जितने भी हस्ताक्षर किए गए वह सब पार्षद पति द्वारा ज़ारी किए गए इसकी फोरांशिक जांच की जानी चाहिए और वॉर्ड नं 34 की परेशान जनता की शिकायतों के बाद जांच में पाया गया है कि पार्षद कुसुम मल्लाह द्वारा ज़ारी जितने भी प्रमाण पत्र हैं उसमें आज तक पार्षद कुसुम मल्लाह के लिए बल्कि पार्षद पति बाल्मिक मल्लाह द्वारा हस्ताक्षर कर जारी किए गए हैं। इसकी उच्च अधिकारियों द्वारा कराया जाना यथा संभव जनता और नगर निगम प्रशासन के हित में उचित होगा तथा कथित गुड्डा रैकवार जैसे मुरूम दलालों और बिचौलियों के साथ