शहादत का पर्व मुहर्रम=हमें सच्चाई और इंसाफ नेकी का पैगाम देता है

रिपोर्टर सतीश सिंह
विजय शंकर केसरी के द्वारा
विकास खण्ड कोन ब्लॉक के ग्राम सभा चिल्हबाजार में पर्व, नबी का मुहर्रम मनाया गया। जिसमें ढोल कंपटीशन का कार्यक्रम था | जिसमें चिल्ह के हुसैनिया कमेटी के अध्यक्ष मो. कलाम एवं रोशन अली और सदस्यों द्वारा पांच जजो निर्णायक कमेटी बनाया गया | जिसमें मुख्य अतिथि एवं निर्णायक अध्यक्ष नगर विधानसभा अध्यक्ष श्री विजय शंकर केसरी को बनाया गया | और साथ में देवी प्रसाद मोदनवाल पिंटू यादव, मो. इलियास, आजाद को भी कमेटी में रखा गया।कंपटीशन बड़ा जबरदस्त रहा निर्णय लेना बड़ी मुश्किल था फिर भी कमेटी द्वारा बारीक अध्ययन करने से निर्णय लिया गया कि मिर्ज़ापुर नगर के बटवा की पोखरी कमेटी को प्रथम घोषित करते हुए, विधानसभा अध्यक्ष श्री विजय शंकर केसरी के द्वारा भटवा के के पोखरी कमेटी के अध्यक्ष को प्रथम पुरस्कार दिया गया | उसके बाद द्वितीय व तृतीय चिल्ह मलाधरpur दिया गया। इस अवसर पर कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे अध्यक्ष मो. कलाम, संचालक रोशन अली, फिदा हुसैन, सोनू भाई, अजमेरी, कौशल, मुजावर, मो. इलियास आजाद, फोलर,मल्लू,लकी, रिंचू, आदि बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित थे।