दसवीं मोहर्रम को रात 10 बजे पुरानी धानमंडी से कतारबद्ध होकर नगर गश्त पर निकले ताजिये

संवाददाता मोहम्मद शरीफ कुरैशी
मोहर्रम 10 वा दिन बुधवार रात बाजारों में सबील लगकर शराब बाटा ने में जुटे मुस्लिमजन
मुस्लिम समुदाय द्वारा मुहर्रम मनाया जा रहा है बुधवार 17 जुलाई रात का 10:00 बजे से 250 से ज्यादा ताजिए अपने-अपने मुकाम से नगर के गश्त पर निकले जिसमें पुलिस बल प्रशासन अधिकारियों की तैनाती रही अगले दिन18 जुलाई को सुबह 8:30 बजे से ताज कमेटी के सदस्य गुलाम मखदूम बाबा ताजियों की छिटे की रस्म निभाई जाएगी जो सिलसिला शाम तक चलता रहेगा पूरे शहर में जगह-जगह लंगर शराब का एतेमाम किया गया वह ताजिया सदर अध्यक्ष का क्षेत्र विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील कोचट्टा नेतत्व में दो अलग-अलग स्टेट पर दो अलग-अलग मंच पर पुर्व नगर पालिका पुर्व अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ कडापा पार्षद अहमद हुसैन चेयरमैन इरफान कुरैशी भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता मुजम्मिल राजा एडवोकेट अब्दुल हकीम खान पूर्व पार्षद तेजुब हुसैन अकरम कबड्डी नजीर हुसैन मोबिन शेख इकबाल शाह मोर्चे के उपाध्यक्ष मोहम्मद शरीफ कुरैशी आदि ने सपा पहना कर के इस्तकबाल स्वागत किया गया