बुरहानपुर आबकारी विभाग की मिली भगत से अवैध अहदते का संचालन

रिपोर्टर मोहम्मद फारूक
शासन के नियम के विरुद्ध संचालक हो रही है शराब आहेड के खिलाफ सशक्त पत्रकार ने समिति ने खोला मोर्चा अधिकारी को कार्रवाई करने के लिए 8 दिन का अल्टीमेट कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी पुलिस अधीक्षक ने की रोड के पर शराब पीने वाले शराबियों को कार्रवाई की मांग विविध सिंधी बस्ती शराब दुकान के बाहर शराबी जब का विवाद हुआ कमरे में कैद शराबी को पुलिस का खौफ नहीं रोड पर खुलेआम छलका रहा है जाम शराब माफिया अहाता संचालक कर्ताओं से ₹1500से2000 रोज ले रहे हैं किराया शासन के स्वराज को हो रहा है आर्थिक नुकसान सशक्तपत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगली पत्रकार के नेत्रओ मैं ने दिया ज्ञापन