चोरो ने हाथ साफ किये दुकान में की चोरी

रिपोर्ट राकेश पाटीदार
दबंग केसरी गौतमपुरा मप्र
बीती रात बैरागी किराना दुकान शक्ति मंदिर नाका पर मंडी के सामने की दुकान, पर चोरी हो गई, दुकान व्यापारी सतीश बैरागी ने बताया की चोर पीछे की दीवाल में छेद कर के चोरी कर गये, और दस हजार नगदी सिलक पर हाथ साफ कर गए,
और कुछ किराना संबधित कीमती सामान भी ले गए,मंडी में सीसी टीवी कैमरे और मुख्य चौराहा होने पर भी चोरो की हिम्मत कितनी है समझने वाली बात है और उन्होंने बताया की मैरी ही दुकान पर चोरी पूर्व में भी दो बार हो गईं, चोरो ने मैरी ही दुकान को टारगेट किया हुआ है, पुलिस थाना में रिपोर्ट लिखवा दी, है पुलिस कारवाही का इंतजार है,