पांच मंजिला इमारत का पिलर टूटा इमारत एक तरफ झुकी 27 फ्लैट खाली कराए गए नेहरू कॉलोनी की घटना

रिपोर्ट गजेंद्र सिंह यादव
ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में नेहरू कॉलोनी में बनी गोल्डन टावर मल्टी 8साल पुरानी बनी का बीती रात एक पिलर टूट गया और पूरी मल्टी एक तरफ झुक गई लोगो ने बताया की मल्टी से कुछ आबाजे सी आ रही थी 2तीन दिन पहले नगर निगम अमले ने 27 फ्लेट खाली करा दिए है लोग रोड़ पर आगये लोगो के अभी फाइनेंस भी चल रहे थे फ्लैटों के सभी बेघर हो गए नगर निगम ने एम आई टीएस से जांच कराने की बात कही है फीलाल जो पिलर टूटा है उसको अभी जेक लगाकर साधा हुआ है बिल्डर मोहन बादिल हो गया फरार फोन बंद करके बिल्डर की तलास जारी हे