ग्राम पंचायत कारेसरा नायरा पैट्रोल पंप के पास अनजान बच्ची को गौ सेवक हरीश चौहान ने सखी सेंटर बेमेतरा भेजा और किए अपील

रिर्पोटर – धीरज
बेमेतरा जिला मुख्यालय से लगभग 10किलो मीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत कारेसरा के नायरा पेट्रोल पंप के पास एक अनजान बच्ची जिसकी उम्र लगभग पन्द्रह से अट्ठारह वर्ष रही होगी जो की मानसिक रुप से सही नहीं थी ऐसे में किसी अप्रिय घटना के आशंका और पूछताछ करने पर वह अपने घर का सही सही पता न बता पाने पर जन सेवक हरीश चौहान,बसंत मानिकपुरी के द्वारा बेमेतरा जिला के सखी सेंटर को सूचना दिया गया जिसमे जिला मुख्यालय के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीचंद्र बेस सिंह सिसोदिया के अगुआई मे महिला बाल विकास अधिकारी सखी केन्द्र प्रभारी राखी यादव,केस वर्कर श्री रामेश्वरी साहू एवं सिटी कोतवाली बेमेतरा से श्री शिवलाल जी मामले को गंभीरता से लेते हुए रात का भी परवाह न करते हुए महज कुछ मिनटों में पहुंच कर उस छोटी बच्ची का सूरज साहू और गोविंद मानिकपुरी के उपस्थिति में सुरक्षित रेस्क्यू किया गया ऐसे में सखी सेंटर की कार्यप्रणाली बहुत ही सराहनीय एवं प्रभाव शाली मानकर अन्य लोगों ने भी धन्यवाद ज्ञापित किये
आप सभी से भी यह आग्रह है कि आप को भी कहीं बिमार मंदबुद्धि या जरुरतमंद महिला या बच्ची दिखे तो सखी सेंटर बेमेतरा से संपर्क जरुर करे संपर्क सूत्र 7987694400,9893030429