नगर पालिका परिषद बीजापुर में जगह-जगह फाग मशीन द्वारा धुवें का छिड़काव एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है

रिपोर्ट- सिरोज विश्वकर्मा
आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जैशवाल के आगमन के पश्चात नगर पालिका परिषद बीजापुर मेंजगह-जगह साफ सफाई अभियान जारी किया जा रहा है । नगर पालिका के समस्त 15 वार्डों में . मच्छर से लार्वा ना पनपे इस कारण जगह जगह नालियों में दवाई बिलिचिंग पावडर का छिड़काव जोर सोर से किया जा रहा है।
वहीं नगर पालिका अधिकारी ने बताया हमारी नगर पालिका की टीक इस समय सक्रिय मोड में हैं।
वर्तमान में बारिस की वजह से विभिन्न प्रकार के बीमारियों का जो दस्तक जो इन माहाँ में होता है। उसे लेकर हम तैयार है। हर संभव प्रयास हम कर रहे है।
साफ सफाई को लेकर हमारे कर्मचारी सुबह शाम लगातार डटे रहते हैं।
समस्त 15 वार्डों में सफाई अभियान एवं दवाई छिड़काव जारी है।