हम फाउड़ेशन आर्मी एक्स सर्विसमेन वेलफेयर सोसायटी द्वारा एक पेड़ मां के नाम जगदंबा कालोनी में किया वृक्षरोपण

रिपोर्टर। अजय चन्द्रे
खण्डवा,,हम फाउंडेशन खंडवा सिटी शाखा तथा आर्मी एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसायटी खण्डवा के संयुक्त तत्वाधान में जगदंबा नगर कॉलोनी के बगीचे में एक पेड़ मां के नाम अभियान में सहभागिता करते हुए पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खण्डवा महापौर माननीय अमृता अमर यादव जी थी, जिन्होंने पीपल का पौधा लगाकर अभियान का शुभारंभ किया, उन्होंने कहा पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाए तथा बड़े होने तक उसकी देखभाल करे ताकि हमारा कल हराभरा और सुरक्षित रहे।
कार्यक्रम संयोजक एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसायटी के निमाड़ क्षेत्र सयोंजक श्री नीलेश कुमार मिश्रा जी द्वारा बताया गया कि पौधारोपण में वार्ड पार्षद व कॉलोनीवासियों ने भी सहभागिता की तथा बगीचे में 51 पौधे पीपल, करंज, अशोक व अमलतास के लगाए गए। पौधों के बड़े होने तक की जिम्मेदारी कॉलोनीवासियों ने ली।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महापौर अमृता यादव जी, हम फाउंडेशन महासचिव रवि पाण्डेय, सिटी शाखा अध्यक्ष बरखा पाण्डेय, सचिव मोनिका पालीवाल, पीडब्ल्यूडी इंजीनियर श्री प्रेम नारायण बिरला जी,सुमित्रा मिश्रा, मेघा मंडलोई, सुनील वाघमरे, बरखा कनाडे, सुनील मार्कण्डे जी, संतोष शर्मा, शारिका बघेल, रितु मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।