पांच सूत्रीय मांगों को लेकर राशन डीलरों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा।

पत्रकार :विष्णु प्रसाद
दबंग केसरी चौमहला
झालावाड़। जिले के चौमहला मे गुरुवार को गंगधार उपखण्ड कार्यालय पर समस्त राशन डीलरों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मेफावत ने जानकारी देते हुए बताया की मुख्यमंत्री द्वारा 9 सूत्री मांग प्रस्तुत की गई थी परंतु ना तो सरकार ने और ना ही खाद्य विभाग के अधिकारीयों ने उक्त मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। इस कारण हमने पुनः आपको ज्ञापन प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि राशन विक्रेता को प्रतिमाह तीस हजार मानदेय प्रस्तुत किया जावे। गेहूं पर दो प्रतिशत छीजत दी जावे क्योंकि गेहूं आता हे उसमे एफसीआई से काफी कम तोल बैठती है। गत 5- 6 माह से राशन विक्रेता का केंद्र सरकार द्वारा दिया गया कमिशन वह राज्य सरकार द्वारा दिया गया कमीशन प्राप्त नहीं हुआ। जिसके कारण राशन डीलरों की परिवार की स्थिति खराब है आधार सिडिंग की राशि प्रवासी योजना के तहत वितरण कराये साथ ही गेहूं का कमीशन व ई केवाईसी का सिडिंग का मेहताना भी दिया जाये ।आधार कार्ड सिडिंग ईमित्र वाले आधार कार्ड अपडेट के डेढ़ सौ रुपए चार्ज कर रहे हैं और विक्रेताओं ई केवाईसी सिडिंग के लिए सरकार द्वारा कुछ भी चार्ज नहीं दिया गया। यह मानवीय मूल्यों के विरुद्ध हे और खाद्य सुरक्षा की सूची मैं राशन कार्ड व नये नाम जोड़ने का पोर्टल भी खोला जाए। यदि हमारी मांग पूरी नहीं होंगी तो अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी। इस अवसर पर सोनू शर्मा गंगधार, दशरथ सिंह मगसी, विक्रमसिंह बेड़ला, हंसपाल सिंह रामपुरा,निलेश शर्मा, प्रभु महाराज, रफीक भाई, सुरेश राठौर, जयनारायण मोदी, कलू खान कृपाल सिंह गुराडिया ईसर अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मेफावत आदि मौजूद रहे।