मुहर्रम पर्व पर शहर में निकले ताजिए

रिपोर्टर महेश राठौर
मोहर्रम पर्व पर बीती रात परंपरा अनुसार स्थानीय सीनियर राजवाड़े से सरकारी ताजिये को कंधे पर उठाकर मुस्लिम समाज के लोग शहर में लेकर निकले उसके पीछे शहर के अन्य ताजिये भी शामिल हो गए इस दौरान शहर काजी इरफान एहमद असरफी द्वारा फातिया पड़ी मोहर्रम प्रभु को लेकर मुस्लिम समाज में काफी उत्साह देखा गया देर रात तक जाइरीन जियारत करते हुए नजर आए मोहर्रम की 10 तारीख को आखिरी दिन समाज के लोगों ने अपनी मन्नत पूरी होने पर रेवड़ी सहित अन्य मिष्ठान चढ़ाई अलग-अलग क्षेत्रों से निकले मोहर्रम जुलूस में कुछ ताजा कर्बला मैदान पहुंचे वहीं कुछ सीधे कालूखेड़ी तालाब ठंडे किए गए गोया स्थित कर्बला मैदान में तीजा कमेटी की तरफ से 3 दिन तक मेला लगेगा जहां पर बड़ी संख्या में जायरीन जियारत करेंगे मुहर्रम पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी चौराहे पर तैनात था