गुमगरा जंगल में काट दिए सैकड़ो बांस, बेचने के थे फिराक में, ग्रामीणों ने रात 10:00 बजे करीब पकड़ने की कोशिश

रिपोर्टर आमोद तिवारी
लखनपुर वन परिक्षेत्र के गुमगरा कला में बीट क्रमांक 2250 में मिली जानकारी अनुसार कटकोना चौक के पास बिनकरा का जगत नाम के व्यक्ति के द्वारा उक्त बांस को कटवा करके बेचोलियो के पास बेचने के फिराक में थे, लेकिन ग्रामीणों को सूचना मिली कि वहां बड़ी मात्रा पर बांस का अवैध कटाई करके रात में बेचे जा रहे हैं वहीं कुछ ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि एक या दो ट्रैक्टर करीब 100 से अधिक बांस को बेचा जा चुका है तथा मौके पर करीब 43 बास को पकड़ा गया, तथा बांस तस्कर मौके से फरार हो गए हालांकि इसका सूचना संबंधित विभाग के वन क्षेत्र अधिकारी लखनपुर को दिए जाने के पश्चात मौके पर तत्काल पहुंचकर पंचनामा तैयार किया गया वहीं आपको बता दे कि जिस जगह पर अवैध कटाई हो रही थी उसे मात्र 400 मीटर की दूरी पर बीट गार्ड ऑफिसर का विश्राम गृह है तथा जहां पास कटाई हो रही थी वह गुमगरा लखनपुर का में रोड के से मात्र 10 मीटर अंदर है वही दो दिनों से कटाई भी चल रही है लेकिन इसकी सूचना किसी भी अधिकारियों को नहीं होने से सभी अधिकारियों की मिलीभगत होने की संभावना है वहीं ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय स्तर के बीट गार्ड के बगैर मिली भगत हुए यह कार्य नहीं हो सकता यह पूर्ण रूप से बीट गार्ड सहित उसे क्षेत्र के फॉरेस्ट ऑफिसर का मिली भगत है
सबसे बड़ी बात यह है कि बेड गार्ड छुट्टी में होने का वर्तमान में बहाना बना रहा है जबकि इसकी जानकारी क्षेत्र के बीट ऑफिसर एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी लखनपुर को तक नहीं है
इससे आशंका और बढ़ जाती है कि लखनपुर से लेकर के स्थानीय स्तर के जंगल विभाग के वन ऑफिसर के मिली भगत से यह कार्य हो रहा है
वही ग्रामीणों ने कहा कि संबंधित लापरवाह कर्मचारी एवं अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं हुआ तो हम जंगल को बचाए जाने हेतु उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे
1)सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी—- बाइट
2) ग्रामीण घुरवा राम पैकरा—– बाइट