मूंग खरीदी में वेयरहाउस मलिक के हस्तक्षेप से हो रही धांधली
रिपोर्टर: लोकेश मालविया
पिपरिया/ नर्मदापुरम। बनखेड़ी तहसील के क़रीब आठ वेयरहाउसों में सहकारी समितियों द्वारा शासकीय समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी का कार्य
की जा रही है। मूंग खरीदी के दौरान बहुत से केंद्रों पर आएदिन किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन खरीदी केंद्रों पर सर्वेयर और प्रबंधक की मिलीभगत से अमानक स्तर की खराब मूंग खरीदने, निर्धारित मात्रा से अधिक तौल कराए जाने की शिकायत मिल रही हैं। किसानों की मूँग उपज को कभी वेयरहाउस मालिक कभी प्रबंधक तो कभी सर्वेयर अमानक, कचरायुक्त, नमीयुक्त व पुरानी बताकर ओने-पोने दामों में खरीद रहे हैं। केंद्रों पर सर्वेयर सेंपल के नाम पर 2 से 5 किलो मूँग तक उठा रहे हैं। यहीं नही अमानक बताकर किसानों से मूँग पास करने के एवज में सर्वेयर पैसे ऐंठने मेभी कोई कसर नही छोड़ रहे। व्यापारी सिकमी व अन्य रिक्त पंजीयनकर्ताओं के माध्यम से केंद्रों पर पाला की गई मूँग मोटे दाम देकर तुलवा रहे हैं । जिससे वास्तविक किसान काफी परेशान हो रहे हैं। बुधवार दोपहर ग्राम दहलवाडा के खरीदी केंद्र पर किसानों की मूंग को अधिक मात्रा में तौलने व अमानक स्तर की खराब मूंग की खरीदी किये जाने की सूचना स्थानीय पत्रकारों को किसानों द्वारा प्राप्त हुई। उक्त सूचना के आधार पर बनखेड़ी के पत्रकार सतीश कुमार खरीदी स्थल दहलवाड़ा स्थित अथर्व वेयरहाउस पहुँचे लेकिन वेयरहाउस के गेट पर ही अथर्व वेयरहाउस के मालिक अटल राय द्वारा पत्रकार को कवरेज करने से रोक दिया गया। पत्रकार सतीश कुमार का आरोप है कि वेयरहाउस मालिक अटल राय ने अभद्रता करते हुए कहा कि तुम्हारी मेरे वेयरहाउस में घुसने की हिम्मत कैसे हुई, मेरे वेयरहाउस से सम्बंधित यदि कोई खबर छापी तो मैं तुमको जान से खत्म करवा दूंगा। इस दौरान अटल राय ने सतीश कुमार के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि यदि मेरे वेयरहाउस में कोई भी फोटो वीडियो बनाये या किसानों से पूछताछ की तो तेरा मोबाइल तुड़वा दूंगा।
*घटना से आहत मीडिया कर्मी ने अधिकारियों को विषय से कराया अवगत-*
पत्रकार सतीश कुमार ने मोबाइल फोन पर समिति प्रबंधक सीताराम राय से जवाबदेही माँगते हुए पूछा कि सोसायटी की खरीदी में वेयरहाउस मालिक क्यूँ हस्तक्षेप कर रहे हैं लेकिन उन्होंने कोई जवाब नही दिया। जिसके बाद सतीश कुमार ने अनुविभागीय अधिकारी पिपरिया को भी फोन पर घटना से अवगत कराते हुए मौका निरीक्षण किये जाने की अपील की। साथ ही पत्रकार सतीश कुमार ने वेयरहाउस मालिक अटल राय द्वारा वात्सलुकी, अभद्रता व जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने को लेकर एक लिखित शिकायती आवेदन बनखेड़ी पुलिस थाने में भी दिया है।
*कौन है अटल राय जिसने पत्रकार को कवरेज करने से रोका-*
बता दें कि अनाज व्यापारी अटल राय फर्म अटल इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर हैं और बनखेड़ी ब्लॉक के भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष के पद पर हैं। राय भाजपा के बड़े नेताओं और जनप्रतिनिधियों के करीबी माने जाते हैं। जिस कारण दहलवाडा में हो रही मूंग खरीदी के कार्य में उनका दखल ज्यादा माना जा रहा है।गौरतलब हैकि शासकीय समर्थन मूल्य की खरीदी में शासन से अनुबंधित वेयरहाउस को सिर्फ और सिर्फ अनाज के भंडारण का प्रभार दिया जाता है लेकिन वेयरहाउस मलिक अटल राय शासकीय मूंग खरीदी में बेजा दखल दे रहे हैं। सवाल ये है कि अगर केंद्र पर मूँग की खरीदी विधिवत की जा रही थी तो पत्रकार को कवरेज करने से आखिर क्यूँ रोका गया? हालही में रायसेन जिले के उदयपुरा में मूंग खरीदी के दौरान किये जा रहे भृष्टाचार की सूचना पर राज्य स्वस्थ मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटैल ने सारे कार्यकम रद्दकर स्वयं खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया था ।इतना ही नही उन्होंने गड़बड़ी को देख जिम्मदारों को जमकर फटकार लगाते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को उचित कार्यवाही के निर्देश भी दिए थे। इधर पिपरिया बनखेड़ी मेभी युवा भाजपा नेता पं सतपाल पलिया भी किसानों की शिकायत पर खरीदी केंद्रों का लगातार जायज़ा ले रहे हैं । हालही में बनखेड़ी के ग्राम डंगरहाई स्थित खरीदी केंद्र पर किसानों द्वारा अधिक मूँग तौले जाने की शिकायत पर पं सतपाल पलिया ने मौके पर पहुँचकर सर्वेयर व समिति सदस्यों को जमकर फटकार लगाते हुए दोबारा शिकायत न मिलने की चेतावनी दी थी। एक और सरकार की छवि धूमिल न हो, किसानों का शोषण न हो औऱ किसानों को उनकी उपज का उचित दाम मिले इसको लेकर पार्टी समर्पित नेता अपने दायित्व निभाते हुए किसानों के साथ खड़ें हैं तो वहीं दूसरी और सत्ताधीन पार्टी में पद की आड़ लिए अटल राय जैसे व्यापारी नेता भृष्टाचार कर अपना निजीस्वार्थ सिद्ध कर जेब भरने में लगे हैं। कहीं ऐंसा तो नही की मूंग खरीदी में दखल देकर वेयरहाउस मलिक सूख लगने के नाम पर या फर्जी रजिस्ट्रेशन पर या ज्यादा तौल करवाकर शासन और किसान दोनों को चूना लगाने का काम कर रहा था लेकिन पत्रकार के कवरेज के दौरान कहीं भांडा न फुट जाए शायद इसीलिए वेयरहाउस मालिक ने विरोध किया। सम्बंधित मामले में फिलहाल बनखेड़ी थाना पुलिस द्वारा मामले की जांचकर आगे की कार्यवाही किये जाने की बात कही जा रही है।अब देखना होगा इस पूरे ही मामले पर पुलिस व प्रशासन स्वतंत्र रूप से आगे कार्यवाही कर पाता है या नही।
*इनका कहना है.
_पत्रकार महोदय द्वारा फोन पर मुझे सूचित किया गया था, संबंधित वेयरहाउस मालिक को मौखिक समझाइस दी गयी है। अगर कोई लिखित शिकायत आती है तो कार्यवाही करेंगे ।
*संतोष तिवारी अनुविभागीय अधिकारी (राजश्व) पिपरिया*