मांस मछली बेचा जा रहा है सार्वजनिक जगह पर
रिपोर्ट -विजय कुमार जैन मित्तल
सावन मास और चतुर्मास में होगी भक्तजनों को तकलीफ़
दल्लीराजहरा। दबंग केसरी।
दल्लीराजहरा नगर को धर्म नगरी के नाम से जाना और पहचाना जाता है दल्ली राजहरा नगर में आगामी समय पर सावन मास और चतुर्मास होना है जिसके चलते भक्तगणों को प्रतिदिन अपने घरों से लेकर मंदिर तक आना जाना लगा रहेगा। वहीं दूसरी ओर दल्लीराजहरा के पुराना बाजार क्षेत्र में महुआ पेड़ के पास सड़क किनारे खुलेआम मांस मटन बेचा जा रहा है जिसके चलते भक्तगणों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। जानकारी के अनुसार नगर पालिका द्वारा मांस मटन बेचने वालों को अंदर तरफ़ सुविधा दिया गया था जहां पर मांस मटन बेचा जा रहा था फिर अचानक से वापस मांस मटन बेचने वालों के द्वारा खुलेआम सार्वजनिक जगह पर मांस मटन बेचा जा रहा है जिसके चलते आसपास के लोगों के आलावा भक्तगणों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। आगामी समय पर सावन मास और चतुर्मास होना है और अगर ऐसा ही खुलेआम मांस मटन सड़क किनारे बेचा गया तो कहीं ना कहीं सनातन धर्म और जैन धर्म के भक्तगणों को ठेस होगा। इसलिए शासन प्रशासन को भक्तगणों द्वारा निवेदन किया गया है कि सावन मास और चतुर्मास तक मांस मटन की बिक्री पर रोक लगाये या तो मांस मटन बेचने वालों को सार्वजनिक जगह पर बेचने पर प्रतिबंध लगाये।