पावर हाउस परिसर में बिजली कर्मचारियों ने रोपे पौधे, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
रिपोर्टर वीरेंद्र विश्वकर्मा
पठारी/ खुरई रोड स्थित पावर हाउस परिसर में एक पेड़ मां के नाम के तहत बिजली कर्मचारियों ने पौधा रोपण किया। साथ ही सभी से पौधा लगाने की अपील की। कंपनी के एम आर सत्यम सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए पौधों का लगाया जाना बहुत ही जरूरी है। यह हमें स्वच्छ प्राण वायु प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि वृक्ष हमे शीतल छाया एवं फल भी प्रदान करते हैं। वृक्षों का हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है। इसलिए आज बिजली विभाग के सभी कर्मचारियों के साथ हमने पौधों का रोपण किया। लोगो से भी एक पेड़ लगाने की सलाह दी। इस अवसर पर विशाल ठाकुर, रवि ठाकुर , रंधीर सिंह ठाकुर, राम गोपाल लोधी,नीलेश पाल आदि मौजूद रहे।