बरसात थमते ही किसान खेती कर में जुट गए
रिपोर्टर कालूराम जाट
खरगोन।काटकूट क्षेत्र में बारिश का दौर थमते ही किसान व मजदूर वर्ग खेतों के कार्य में जुट गये है पिछले दिनों हुई जोरदार बरसात से नदी नाले उफान पर आ गये थे खेतों में भी कई स्थानों पर पानी जमा हो गया था जिससे फसलों को थोड़ा नुकसान जरूर पहुंचा है मगर फसलें अभी भी बेहतर बनी हुई है क्षेत्र के किसानों जगदीश जाट रामचंद्र जाट रमेश भिलाला ने बताया कि गत दो दिनों से बारिश रुकते ही खेतों में खाद दवाई का छिड़काव किया जा रहा है साथ ही बरसात रुकने से मजदूरो को भी काम की तलाश में अन्यत्र नहीं जाना पड़ रहा है कृषि कार्यों में ही व्यस्त हैं जंगल में मवेशियों के लिए भी चारा पानी का संकट दूर हो गया है गत दिनों हुई तेज बरसात के बाद बीते दो दिनों से क्षेत्र वासी उमस भरी गर्मी से हलकान है गुरुवार को मौसम तेज धूप व उमस वाला रहा घरों में पंखे कूलर चलते रहने के बाद भी गर्मी से राहत नहीं मिली मौसम विशेषज्ञो का मानना है कि अभी मौसम इसी तरह बना रहेगा अगले तीन चार दिनों बाद श्रावण लग जायेगा बुजुर्गों का कहना है कि सावन में तो रिमझिम बारिश ही होती आयी है अभी तो ऐसा लग रहा है कि आगामी दिनों में भारी बरसात की संभावना कम है