एनएसयूआई ने फूंका गुना विधायक का पुतला, माफी मांगने की की मांग
रिपोर्ट अगम द्विवेदी
दबंग केसरी /गुना / गुरुवार को गुना में एनएसयूआई छात्र संगठन ने प्रदर्शन कर गुना भाजपा विधायक का पुतला दहन किया संगठन के अनुसार विधायक के बयान से युवाओं की भावनाएं आहत हुई हैं
आपको बता दें कि तीन दिन पहले प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस का उद्घाटन था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन ऊर्जा मंत्री प्रदुम सिंह तोमर शामिल हुए थे गुना विधायक पन्नालाल शाक्य की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ था कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पन्नालाल शाक्य ने कहा था कि कॉलेज की डिग्री से कुछ नहीं होता है इससे अच्छा तो आप मोटरसाइकिल का पंचर बनाने की दुकान खोले ताकि आपकी आजीविका चल सके
गुरुवार को इसी बयान को लेकर एनएसयूआई ने विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के सामने ही विधायक का पुतला फूंका गया
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष फलेशु राज सिसोदिया ने बताया कि विधायक के इस बयान से पूरी विधानसभा के युवा आहत हुए हैं एक तरफ भाजपा विकास की लंबी-लंबी बातें करती है,युवाओं को रोजगार देने की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ उन्ही की सरकार के विधायक युवाओं से पंचर की दुकान खोलने की अपील करते हैं विधायक जी के इस बयान से भाजपा की तुच्छ मानसिकता नजर आती है जिला अध्यक्ष ने कहा कि विधायक जी को इस बयान को लेकर तत्काल माफी मांगना चाहिए विधायक का यह बयान कॉलेज के छात्रों के साथ-साथ सभी बेरोजगार युवाओं की भावनाओं को आहत कर देने वाला है इस मौके पर जिला अध्यक्ष फलेषु सिंह, कॉलेज अध्यक्ष शिवम रघुवंशी, अजीत सिकरवार,मनु पवार, इकरार खान, आदर्श विक्रम, आर्यन,प्रवीण गुर्जर आदि छात्र उपस्थित रहे