एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत नालछा के कड़कड़ हनुमान मंदिर पर एकादशी पर्व पर जय श्री कृष्ण ग्रुप ने पौधारोपण किया
रिपोर्टर रवीन्द्र सिसोदिया
: नालछा नगर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में आज बुधवार एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत नगर के श्री कृष्ण ग्रुप समिति द्वारा आज 101 पौधे लगाकर कराया वृक्षारोपण. इस दौरान समिति के सदस्यों ने कई प्रजातियों के फलदार और छायादार पौधे लगाए. दरअसल, लगातार बढ़ रही वृक्षों की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है और तापमान में वृद्धि हो रही है. इसलिए समिति ने “मन की बात” कार्यक्रम के दौरान लोगों से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान से जुड़ कर एक-एक पेड़ लगाने की अपील की।
●पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश शर्मा
जय श्री कृष्ण ग्रुप के वरिष्ठ नंदकिशोर शर्मा इस अवसर पर कहा कि आज तेजी से अंधाधुन जंगल नष्ट हो रहे हैं हमें पर्यावरण को अगर बचाना है तो हर नगर के लोगों को नगर और आसपास के क्षेत्र में पड़ेगा जब भी हम सुरक्षित रह सकेंगे, आज वातावरण के बदलते दौर में शुद्ध हवा अगर लेना है तो हमें पेड़ लगाना पड़ेंगे और उन्हें सहेजने का संकल्प लेना पड़ेगा। जब भी पर्यावरण सुरक्षित रहेगा और चारों तरफ हरियाली देखने को मिलेगी।
वही दीपक शर्मा ने भी पर्यावरण को बचाने के लिए नगर के लोगों से अपील की है कि एक पेड़ लगाकर उसे सहजने का संकल्प लें ।
● पौधे लगाए गए
अशोक आम नीम लिप्टिस, के साथ फलदार और छायादार पौधे लगाए और इन्हें सहेजने का संकल्प लिया,कड़कड़ वाले हनुमान मंदिर के पूजारी श्री गोपाल जी के मार्गदर्शन में पौधा रोपण करते हुए सभी ने पौधे जब तक पेड़ नहीं बन जाते है, तब तक उसकी देखभाल करने की शपथ ली।
इस अवसर पर ग्रुप के सम्मानित सदस्य नंदकिशोर शर्मा, दीपक शर्मा,राजमल बंसल, संतोष राठौर, दिलीप यादव,मोहन नामदेव, चंद्रशेखर सोनी, शिक्षक सुभाष यादव, राजेश राठौर, मुन्ना जायसवाल उपस्थित थे। इन सभी समिति के सदस्यों आज इस मंदिर प्रांगण में पौधारोपण किया गया।