देव जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर कॉरिडोर विस्तार को लेकर हिन्दू समाज के प्रतिनिधि मंडल ने दमोह सांसद राहुल सिंह को सौंपा पत्र
रिपोर्ट राजेन्द्र तिवारी
सांसद ने कहा श्रृद्धालुओं और भक्तों की मनसा के अनुरूप होगा कार्य,
मप्र के बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध देव जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर हिंदू तीर्थ स्थल में भव्य विशाल कॉरिडोर निर्माण विस्तार को लेकर हिंदू समाज के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को दमोह सांसद राहुल सिंह से उनके निवास पर भेंट की, जिसमें सांसद के सामने जो प्रमुख मांग रखी गई, उनमें मंदिर के मुख्य द्वार से लेकर मंदिर के चारों ओर कॉरिडोर का निर्माण विस्तार हो, लाखों भक्तों श्रद्धालुओं की आस्था श्रद्धा के प्रतीक प्राचीन मुख्यद्वार हाथीद्वार को यथावत दिशा में रखकर निर्माण की बात रखी, जागेश्वर नाथ धाम में भक्तों और श्रृद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ संख्या को देखते हुए मंदिर के चारों ओर अंदर बाहर प्रांगण विस्तार सहित भविष्य को देखते हुए मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था, प्रतिष्ठा प्रसिद्धि को लेकर मंदिर की पूरी भूमि का उपयोग कॉरिडोर विस्तार और श्रृद्धालुओं भक्तों की सुविधा व्यवस्था में हो, इन सब विषयों को सांसद जी ने बड़े ध्यान से सुना और कहा कि आगामी भविष्य को देखते हुए मंदिर प्रांगण और कॉरिडोर का चारों ओर से विस्तार आवश्यक है, साथ ही प्राचीन मुख्यद्वार से जन भावनाएं आस्था जुड़ी हैं इसलिए वह भी यथावत दिशा में रहे, मंदिर ट्रस्ट समिति बांदकपुर और हिंदू समाज के प्रतिनिधिमंडल द्वारा कॉरिडोर निर्माण पर जो साझा एक लिखित प्रस्ताव बनाया गया था वह भी सांसद जी को दिया, जिस पर उन्होंने कहा कि इसको व्यवस्थित डिजीटल वीडियो बनाकर अगली बैठक में जरूर रखें, जिससे व्यवस्थित निर्माण में आसानी हो, सांसद राहुल सिंह ने पर्यटन संस्कृति मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह जी से फोन पर बात की और शीघ्र ही सभी की उपस्थिति में बैठक करके व्यवस्थित नक्शा तैयार करने की बात कही, हिंदू समाज के प्रतिनिधिमंडल में दमोह शहर व जिले के अनेक वरिष्ठ,सक्रिय धार्मिक सामाजिक जनों,धर्म प्रेमियों की उपस्थिति रही साथ ही भोले बाबा के कार्य में अनेक पार्टियों संगठनों के पदाधिकारी भी चर्चा में सम्मालित रहे,