कछिया वीर हनुमान मंदिर पर मासपारायण की बैठक संपन्न
रिपोर्टर कृष्ण पाटीदार
गांव बखतगढ़ मे कछिया वीर हनुमान मंदिर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक माह का अखंड रामायण पाठ मासपारायण की बैठक मंदिर परिसर में रखी गई जिसमें मासपारायण के करीब 60 सदस्य एकत्रित हुए जिसमें पारण के अध्यक्ष भारत लाल पाटीदार सचिन शांतिलाल जी सर उपाध्यक्ष राजेंद्र पाटीदार कोषाध्यक्ष कमलेश जी पाटीदार सभी सदस्यों ने मिलकर यह निर्णय लिया कि प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष अभी 1 महीने का मासपारायण कछिया वीर हनुमान मंदिर पर रखा जाए आने वाले गुरु पूर्णिमा के दिन रामायण जी का जुलूस निकालकर गुरु पूर्णिमा के दिन रामायण पाठ चालू करना है यह रामायण पाठ सतत 1 महीने तक 24 घंटे चालू रहेगा आने वाली रक्षाबंधन की पूर्णिमा पर इसका समापन गांव में जुलूस निकालकर रामायण रामायण जी का समापन होगा इसमें सदस्य गण कैलाश प्रभु रामेश्वर ठेकेदार मुकेश काका गणेश काका कैलाश चिलोत्रिया गोवर्धन चौधरी बलराम पाटीदार अनोखी शेरा पाटीदार पूनम चंद पाटीदार नवीन पाटीदार मुरलीधर पाटीदार समरथ धबाई रामेश्वर धबाई जगदीश धबाई अवतार पाटीदार गोपाल चौधरी आदि मौजूद थे