एएमयू : अगस्त से चालू होंगी कक्षाएं, बुलंद होगी छात्रसंघ चुनाव की आवाज

रिपोर्ट रश्मी राजपूत
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में 1 अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। अगले सप्ताह से विद्यार्थियों का यूनिवर्सिटी में लौटना शुरू होगा। कक्षाएं शुरू होने पर छात्रसंघ चुनाव की आवाज उठ सकती है।
प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली ने बताया कि एक अगस्त से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। गर्मी की छुट्टियों में 90 फीसदी विद्यार्थी अपने घर चले गए थे। वहीं, नए शैक्षिक सत्र में छात्रसंघ चुनाव की आवाज भी छात्र बुलंद करेंगे। वर्ष 2019 से छात्रसंघ का चुनाव नहीं हुआ है। कोरोना काल और कार्यवाहक कुलपति की वजह से चुनाव नहीं हो सका था। वर्ष 2023 में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने 50 दिन बाबे सैयद पर धरना भी दिया था।