बडवाह से 20 किलोमीटर दूर माचलपुर में खाटू श्याम मंदिर में भक्तों का जनसेलाब

रिपोर्टर भगवान सिंह चौहान
बडवाह से 20 किलोमीटर दूर माचलपुर में खाटू श्याम मंदिर में भक्तों का जनसेलाब देखने को मिला देव सयानी एकादशी पर सुबह 9:00 बजे से खाटू श्याम मंदिर में भक्तों का आवा गमन चालू हो गया शाम तक मंदिर के ट्रस्ट के कथन अनुसार 50000 भक्तों ने खाटू श्याम के दर्शन किए खाटू श्याम मंदिर में हर ग्यारस एकादशी पर भक्तों की भीड़ दे रहती पौराणिक कथाओं के अनुसार बताया जाता है कि खाटू श्याम बार्बरीक बर्बरीक है बर्बरीक महाभारत के भीम के पुत्र घटोत्कच का लड़का है जिसे भगवान श्री कृष्ण को अपना शीश काटकर दान में दे दिया था अपने शीश का दान में देकर शीश के दानी का दर्जा प्राप्त किया इस शीश के दानी को भगवान श्री कृष्ण ने खाटू नाम से पूजने का आशीर्वाद दिया गया