निर्माणधीन कोर्ट परिसर में तहसील विधिक सेवा समिति तेन्दूखेड़ा

संवाददाता नितिन राय
तेन्दूखेड़ा, नरसिंहपुर- सिविल न्यायालय तेन्दूखेड़ा की तहसील विधिक सेवा समिति, तेंदूखेड़ा द्वारा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय नरसिंहपुर एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर श्री कमल जोशी जी के आदेशानुसार एवं माननीय सचिव, महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर श्री वैभव कुमार सक्सैना जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 18.07.2024 को दोप 2.00 बजे न्यायालय परिसर तेंदूखेड़ा (निर्माणधीन कोर्ट बिल्डिंग) में तहसील विधिक सेवा समिति तेन्दूखेड़ा एवं अधिवक्ता संघ तेन्दूखेड़ा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में श्रीमान अरविंद मीणा, न्यायिक मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति तेंदूखेड़ा के अतिरिक्त अधिवक्ता संघ तेन्दूखेड़ा के अध्यक्ष श्री बी.बी. श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्री गगन अग्रवाल, सचिव, श्री गोपाल लखेरा, कोषाध्यक्ष श्री चित्रांष श्रीवास्तव, अधिवक्ता श्री अर्पित राय, अधिवक्ता श्री बसंत पटैल, अधिवक्ता श्री सुनील पटैल, अधिवक्ता श्री रामेष्वर केवट, अधिवक्ता श्री दिनेष ठाकुर, अधिवक्ता श्री सजन शर्मा, अधिवक्ता श्री सजन शर्मा, अधिवक्ता श्री रामकुमार पटैल, अधिवक्ता श्रीमती यामिनी राय, अधिवक्ता सुश्री वर्षा जैन, अधिवक्ता श्री प्रतीक श्रीवास्तव, अधिवक्ता श्री राहुल जाटव एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहे।