Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

नदी का पानी प्रदूषित होने से लाखों जलजीव मछली मरे

 

रिपोर्ट -माखन लाल साहू

 

भाटापारा-दबंग केसरी -शिवनाथ नदी के अंतर्गत धुमा बियर प्लांट द्वारा छोडे गये जहरीले पानी से जलजीव मछली ग्राम कोनी मेन्डरा लमती व मंकव्दीप एनीकट के नदी किनारे लाखों के तदाद मे मरी पडी हुई मिली

ग्रामीणों के अनुसार कई लोग मछली को खाने को ले गये जो चिंता का विषय

भाटापारा क्षेत्र के अंतिम सरहदी क्षेत्र की घटना

*उक्त सम्बंध मे कलेक्टर दीपक सोनी को अवगत कराने पर मामले की गम्भीरता को समझते हुये मुहर्रम की छुट्टी होने पर भी …एहतियातन मद्देनजर ..टीम बनाकर घटनास्थल रवाना किया…जिसमे मुख्य रुप से..एसडीएम, नायाब तहसीलदार, जनपद सीओ, मतस्य अधिकारी, उद्योग अधिकारी सहित ग्रामीण जन मौजूद थे*

*प्रशासनिक अमले की टीम ने एहतियातन…हफ्ते भर नदी के पानी के उपयोग से दूरी बनाये रखने हेतु मुनादी के निर्देश दिये*

*वही स्वास्थ्य दृष्टिकोण से अधिकतर मछलियों को जमीन का गढ्ढा खोदकर पाटा गया*

*गौरतलब है की गांव वालो के अनुसार धूमा बीयर प्लांट द्वारा कई बार फैक्टरी का गंदा जहरीला पानी नाले के माध्यम से नदी मे बहा दिया जिसके कारण यह स्थिति निर्मित है जाता है वही बलौदाबाजार प्रशासनिक अमला द्वारा ग्राम धूमा मुंगेली जिला होने कारण मुंगेली के कलेक्ट्रेट को उक्त समस्या से अवगत कराने की बात कही गई

*कोनी के पंच नेतराम वर्मा के अनुसार ऊचे पहुंच ल रसूख से धूमा बीयर प्लांट के मनमानी पर नही लगाया जाता है लगाम*

*साथ ही शिवनाथ नदी का पानी शहरों मे पीने के पानी के रुप मे उपलब्ध होता है*

लाइव कैलेंडर

June 2025
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
error: Content is protected !!