मुहर्रम: हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर लंगर का आयोजन
संवाददाता : फिरदौस खान
अल्लाह का महीना: मुहर्रम
मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना है, जिसे अल्लाह का महीना माना जाता है। यह माह मुस्लिम समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है।
यौम-ए-आशूरा: शहादत का दिन
मुहर्रम की 10वीं तारीख, जिसे यौम-ए-आशूरा कहा जाता है, हजरत इमाम हुसैन की शहादत के लिए प्रसिद्ध है। यह दिन मानवता, दया और त्याग का प्रतीक है।
### मस्जिद शुभानिया में लंगर का आयोजन
नगर के मुस्लिम जमात ने हजरत इमाम हुसैन की याद में मस्जिद शुभानिया में लंगर का आयोजन किया, जहां श्रद्धालुओं को शरबत पिलाया गया।
### आयोजन में समुदाय का योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में अकिल मंसूरी, अफसर हुसैन, सलीम मंसूरी, एजाज अली और अन्य सदस्यों ने सहयोग दिया।
### संवाददाता का दृष्टिकोण
फिरदौस खान का मानना है कि इस तरह के आयोजन समाज में भाईचारे और शांति का संदेश फैलाते हैं।