अरावली की पहाड़ियों में बसे ऋषि जरगाजी आश्रम में ज्ञानानंद महाराज का चातुर्मास मंगल प्रवेश

रिपोर्टर दर्पण पालीवाल
राजस्थान,नाथद्वारा। वीर भूमि हल्दीघाटी स्थित कैलाश टेकरी के संत ज्ञानानंद महाराज ने बुधवार अरावली की पहाड़ियों में बसे ऋषि जरगाजी आश्रम में चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश किया।विश्व हिंदू परिषद के जिला धमार्चार्य संत संपर्क प्रमुख गोपाल जोशी ने बताया कि संत ज्ञानानंद महाराज ने अरावली की पहाड़ियों मे जरगाजी आश्रम पर चातुर्मास कार्यक्रम के लिए मंगल प्रवेश किया। धमार्चार्य जोशी ने बताया कि वाहनों के काफिलों के साथ संत ज्ञानानंद
महाराज ने हल्दीघाटी से प्रस्थान किया और नांदेस्मा से वे रथ पर सवार हुए, इस दौरान संतो और भक्तों का काफिला साथ चल रहा था। जगह जगह लोगों ने उनका पुष्पों की वर्षा व पुष्प माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। संत ने मंशापूर्ण महादेव, शबरी आश्रम महाराज ऋषि आश्रम जगार्जी जी महाराज और कई संतो सहित भक्तों के सानिध्य में वेदिक मंत्र, ढोल नंगारो के साथ जरगाजी आश्रम में प्रवेश किया। इस अवसर पर विधायक, सरपंच, जिला प्रमुख के द्वारा भी उनका स्वागत अभिनंदन किया गया।