कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन द्वारा ग्राम कामता का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रिपोर्ट राकेश मालवीय
ब्यूरो चीफ दैनिक दबंग केशरी सिवनी 18 जुलाई 24/ कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने गुरूवार को ग्राम कामता पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उल्टी-दस्त की स्क्रीनिंग तथा पीड़ित मरीजों के उपचार की सुविधाओं के अवलोकन किया। उन्होंने पीएचई एवं जनपद के अधिकारियों के साथ ग्राम का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उपस्वास्थ्य केन्द्र कामता में 24 घंटे डॉक्टर सहित चिकित्सकीय स्टॉफ की ड्यूटी सुनिश्चित करते हुए सतत मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केन्द्र में एंबुलेंस की उपलब्धता तथा सर्वे दल की नियुक्ति के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने लक्षण के आधार पर ग्रामीणों की जांच कर त्वरित रूप से रोगोपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देशित किया है।
कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा ग्राम की पानी टंकी, हैण्डपंप सहित अन्य सभी जल स्त्रोतों की जांच के लिए पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ-साथ पाईप लाईन लीकेज की जांच एवं मरम्मत के लिए भी निर्देशित किया है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम कामता में बुधवार को 54 ग्रामीणों की जांच में कुल 18 उल्टी-दस्त पीड़ित मरीज सामने आये थे, जिसमें से 07 मरीजों को जिला चिकित्सालय रैफर किया गया था। वहीं गुरूवार 18 जुलाई के सर्वे में 08 नये मरीज मिले हैं। जिसमें से 02 को जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है, वहीं पूर्व में जिला चिकित्सालय में भर्ती किए गए 02 मरीजों को स्वास्थ्य होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। शेष मरीजों का उपचार उपस्वास्थ्य केन्द्र में जारी है। सभी की स्थिति बेहतर है।