शहडोल जिले में राजस्व महा अभियान प्रारंभ

रिपोर्टर- विकाश विश्वकर्मा
राजस्व विभाग के अधिकारी डोर-टू-डोर जाकर प्रकरणों का कर रहें निराकरण
किसानों की सुविधा और लंबित राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के लिये 18 जुलाई से 31 अगस्त तक राजस्व महा अभियान -2.0 संचालित किया जा रहा है। किसानों और आमजन की सहुलियत के लिये पटवारी और मैदानी अमला मुख्यालय पर रह कर दायित्वों का निर्वहन कर रहें। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री तरूण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिले के समस्त विकासखंडों में राजस्व महा अभियान 2.0 चलाकर राजस्व के सभी प्रकरणों का निराकरण मैदानी अमले द्वारा डोर-टू-डोर जाकर, शिविर लगाकर यथासंभव किया जा रहा है। आज राजस्व अभियान के तहत अनुभाग क्षेत्र ब्यौहारी के ग्राम रसपुर में ई-केवाईसी, ग्राम पंचायत जमुनी में नक्शा तरमीम,बटांकन, ग्राम पंचायत आखेटपुर में सीमाकंन, अनुभाग क्षेत्र जैतपुर में आवेदक श्री धनीराम महरा के भूमि का सीमाकंन कार्य, ग्राम पंचायत खाड़ा में ई-केवाईसी के कार्य, अनुभाग क्षेत्र सोहागपुर के अंतर्गत राजस्व महा अभियान का षिविर लगाकर लोगों का राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया तथा पीएम किसान सम्मान निधि के लिए पात्र हितग्राहियों के आवेदन लिये गए। इसी प्रकार अनुभाग क्षेत्र जयसिंहनगर में भी राजस्व महा अभियान चलाकर राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया।
गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए राजस्व महा-अभियान 2.0 की शुरुआत की गई है। किसानों की सुविधा और लंबित राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के लिए 18 जुलाई से 31 अगस्त तक यह अभियान संचालित किया जा रहा है। किसानों और आम जन की सुविधा के लिए पटवारी और मैदानी अमला मुख्यालय पर रहेंगे। अभियान में अविवादित नामांतरण प्रकरणों का निराकरण 30 दिन में, विवादित नामांतरण प्रकरणों का निराकरण 125 दिन में किया जाएगा। बंटवारा प्रकरणों के निराकरण की समय-सीमा 90 दिन है और सीमांकन प्रकरणों को 45 दिन में सुलझाने के निर्देश दिए गए हैं। नक्शे में तरमीम का कार्य सतत् जारी रहेगा।
#JansamparkMP #CMMadhyaPradesh