जिले में अब तक 279 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

रिपोर्ट प्रियेश राजा
बीते 24 घंटे में हुई 4.4 मिलीमीटर औसत वर्षा
टीकमगढ़ जिले में एक जून से 18 जुलाई 2024 तक 279 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक जून से 18 जुलाई 2024 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ द्वारा 319 मिलीमीटर, बड़ागांव धसान में 293, बल्देवगढ़ में 315, खरगापुर में 368, जतारा में 150, मोहनगढ़ में 265, लिधौरा में 135 और वर्षामापी केन्द्र पलेरा में 387 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
बीते 24 घंटे में 4.4 मिलीमीटर औसत वर्षा
जिले में बीते 24 घंटे में 18 जुलाई तक 4.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान टीकमगढ़ में 3 मिलीमीटर, बड़ागांव धसान में 0, बल्देवगढ़ में 25, खरगापुर में 7, जतारा में 0, मोहनगढ़ में 0, लिधौरा में 0 और वर्षामापी केन्द्र पलेरा में 0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।