आम रास्ते को लेकर ग्रामीण बैठे धरने पर
रिपोट राहुल मालवीय
औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सागौर थाना क्षेत्र में आने वाले सुहागपुरा में आम रास्ते को लेकर चल रहा विवाद अब राजनैतिक रंग लेने लगा है। आज स्थानीय ग्रामीण रहवासी, भीम आर्मी,जयेश संगठन से जुड़े लोग ने साथ मिलकर विवादित रास्ते पर पहुंचकर धरना किया।
पीथमपुर के थाना सागौर के अंतर्गत आने वाले सुहागपुरा गांव के सैकड़ों ग्रामीण आज आम रास्ते को लेकर आक्रोशित नजर आए, धरने कर ग्रामीण के साथ बैठे भीम आर्मी नेता डॉ हेमंत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की, कि कई सालो से यह सुहागपुरा का आम रास्ता है, कृषक कोल्ड स्टोरेज व गार्डन मालिक के द्वारा आम रास्ते पर बीच से बाउंड्री निर्माण कर आम रास्ता बंद कर दिया गया है,।
ग्रामीणों द्वारा उक्त निर्माण की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी को की गई थी परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई,आज ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर महोदय को ज्ञापन के माध्यम से जिला स्तरीय समिति गठित कर रास्ते के सर्वे क्रमांक 8की पुनः निष्पक्ष जांच की मांग की है।
आजाद पार्टी के नेता विनोद यादव ने कहां की कई सालो से ग्रामीण इस रास्ते के इस्तेमाल आपने आवागमन के लिए करते आ रहे है, पिछले 2/3 सालो से इस पर गांव के किसी व्यक्ति द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा कर लिया है, जिसको लेकर आज तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया है ताकि ग्राम वासियों को पुरखो से आने जाने का रास्ता मिल सके।
पूर्व में भी तहसीलदार को इस विषय में सूचना की गई थी , तहसीलदार ने आज पुनः ज्ञापन लेकर उचित कारवाही का आश्वासन दिया है।
थाना प्रभारी सागौर प्रशांत पाल ने बताया की भीम आर्मी, जयेश संगठन के लोगो ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आज सोहगपुरा के रास्ते विवाद को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सागौर थाने का बल लगाया गया था।
विनोद अंबेडकर, विशाल करोसिया, आशीष चौहान, किशोर निनामा, जीवन गिनावा, ललित मकवाना,महेश सोलंकी, मोनिका सोलंकी, अजय सोलंकी नरसिंग जाटवीय, बनेसिग गोयल, रवि सोलंकी, संदीप मेधा, रवि मुजाल, माखन मुजाल, संजय सोलंकी, ज्ञापन का वचन डॉ हेमंत कुमार हेरोले ने किया।