महिला एवं बाल विकास परियोजना बल्देवगढ़ की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश-विधायक खरगापुर

रिपोर्टर मनीष कंथरिया
नि०/प्रति० बल्देवगढ़
महिला एवं बाल विकास परियोजना बल्देवगढ़ की समीक्षा बैठक मंगलभवन में आयोजित की गई जिसमें श्री मति चंदा-सुरेन्द्र सिंह गौर विधायक खरगापुर का भव्य स्वागत परियोजना अधिकारी श्री दोहरे जी द्वारा किया गया उसके बाद परियोजना अधिकारी द्वारा अपने विभाग का प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया साथ ही बी०एम०ओ० स्वास्थ्य बल्देवगढ़ श्री सोलंकी जी द्वारा अपने विभाग का समन्वय महिला बाल विकास के साथ कैसा होना चाहिये उसको विस्तार पूर्वक समझाया गया। महिला बाल विकास की पर्यवेक्षको एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं में एवं नगर बल्देवगढ़ में एक चर्चा का विषय बना हुआ है कि विगत 5 वर्षों में इतनी संख्या में महिलायें कभी एकत्रित नहीं हुई जो सभी अपनी यूनिफार्म में उपस्थित रही। इससे ज्ञात होता है कि क्षेत्रीय विधायक श्री मति गौर महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिये अच्छा काम करना चाहती है बैठक के दौरान विधायक श्री मति गौर ने कहा कि आप सभी लोग बैठकों के आयोजनों में अधिकारियों एवं नेताओं के भाषण सुनकार आप लो चली जाती है परतु आज हम विधायक के नाते आप सबकी बात सुनना चाहते है और आंगनबाडी केन्द्रो की समस्याओं को सुनने के लिये महिलाओं द्वारा हाथ खड़े करके अपनी समस्यायें सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जिसमें ग्राम इमलिया के आंगनबाड़ी केन्द्र की छत टूटी बताई गई बुदौरा में पानी की समस्या, राजनगर में लाईट नहीं होने की समस्या, हटा में निर्माण कार्य अधूरा है जिसकी समस्या नारायण ढिमरौला में 1294 बच्चे है फिर भी मिनी आगंन बाड़ी के केन्द्र उसे फुल आगनबाड़ी केन्द्र बनाया जाय बनयानी में दीवार फॅटी है पानी की समस्या है जटेरा में ग्राम पंचायत की बाउडी एवं आंगन बाड़ी के बाउडी एक है इस लिये सेफरेट ताला नहीं लगा पाते और ग्रामीण जन वहां पर आवारा पहुओं को वहां पर बंद कर देते है जिससे गंदगी हो जाती है डिमरवां में 940 बच्चे है फुल आगंनबाड़ी केन्द्र बनाया जाय अहार में पानी की समस्या तमोरा में छत टूटा पड़ा है देरी छत खराब है इन सारी समस्याओं को क्षेत्रीय विधायक श्री मति चंदा सुरेन्द्र सिंह गौर ने कहा कि जहां जहां पर जिस प्रकार की समस्यायें है उन समस्याओं को परियोजना अधिकारी के साथ मिलकर डाटा तैयार किया जायेगा और मध्य प्रदेश की विधान सभा में सभी समस्याओं को ले जाकर मान० मंत्री जी के साथ बैठकर एक-एक समस्या का निराकरण किये जाने के प्रयास किये जावेगें। और क्षेत्रीय विधायक जी ने निर्देश देते हुये कहा कि बच्चों को समय पर नास्ता मिले तथा गर्भवती महिलाओं का समय पर टीकाकरण कराया जाये तथा कुपोषित बच्चों एवं अतिकुपोषित बच्चों का समय पर परीक्षण कराकर इलाज मुहैया कराया जाये तथा किसी भी समूह द्वारा किसी भी अधिकारी कर्मचारी आंगनबाडी कार्यकर्ता सहायिका किसी भी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार नहीं करेगा जो भ्रष्टाचार करेंगे उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी तथा विधायक जी ने सभी महिलाओं की तारीफ करते हुये यह भी कहा कि हम जानते है कि आप लोगो को परिवार की जिम्मेदारी भी सभांलना पड़ती है और नौकरी भी करनी पड़ती है इसलिये अधिकारियों की नाराजगी भी झेलनी पड़ती है तथा आम लोगो की नाराजगी भी झेलनी पड़ती है मैं भी एक महिला हूं और बखूबी जानती हूं लेकिन शासन के कार्य में यदि हम और संलग्न है तो पूरी ईमानदारी के साथ काम करना चाहिये और इस विभाग का नाम ही महिला एवं बाल विकास है यदि इस विभाग के नाम के अनुसार काम नहीं होगा तो आपके विभाग की भी बदनामी होगी हमारे विधान सभा क्षेत्र की भी बदनामी होगी इसलिये आप लोगो को जहां पर जिस प्रकार से मेरी जरूरत पड़े में विधायक के नाते आप सभी के साथ हमेश खड़ी हूं सभी उपस्थित महिलाओं ने क्षेत्रीय विधायक जी का तालियां बजाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया इस अवसर पर तहसीलदार बल्देवगढ़ विधायक प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र सिंह घनेन्द्र सिंह मम्मा जूबालाराम यादव, अंकित रैकवार पुष्पेन्द्र यादव, बाबे राजा, स्वतंत्र अहिरवार, सूरज यादव, अशीष यादव, केहर सिंह, रमेश नायक हरिराम रैकवार, आदि भारी संख्या में सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।