नगर परिषद गौतमपुरा में रहवासीयों की नही हो रही सुनवाई

रिपोर्ट राकेश पाटीदार
दबंग केसरी रुणजी गौतमपुरा पाटीदार नगर, से गल महादेव रोड, पर फसरा गंदगी का अम्बार पास के मोह्हले
वार्ड क्रमांक 2 और 15 के बीच नाली इस तरीके से जाम हो गयी है जिसे पुरे वार्ड का पानी उसी नाली मे रुक जाता है कई बार नगर पंचायत मे आवेदन सूचना देने के बाद भी कोई साफ सफाई नही केवल आश्वासन ही दिया जाता है और वार्ड मे नाली की पाइप लाइन भी उसी नाली मे 1 फिट डूब गयी है जिसे पानी को पिया जाता है वही पाईप लाइन नाली मे से डाल कर हर घर पानी देते है इसकी भी सूचना अधिकारी को देदी पर कोई प्रक्रिया नही और गंदे पानी पिने से कई लोग बीमार हो रहे,रहवासियों का कहना हैँ आज भी हमे वही पानी पीना पड़ रहा है जिसकी पाइप लाइन नाली मे बिछा रखी है और पानी बदबु भी देता है
और वार्ड मे बारिश के पानी को निकल ने के लिए जेसीबी से घर के सामने नाली खोदी जिस से आये दिन घर के बच्चों का उस खोदी हुई नाली मे गिरने का डर बना रहता है नगर परिषद में कोई जिम्मेदारी लेने वाले जिम्मेदार नही
भगवान ही मालिक हैँ