ताजियों का कारवां का मुख्य मार्ग से होते हुए करबला पहुंचा

रिपोर्टर भगवान सिंह चौहान
सनावद शहर के मुख्य मार्ग पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ ताजियों का कारवा निकला अंजुमन चौराहे से इस्लाम पुरा होते हुए करवा बस स्टैंड पर पहुंचा जहां नजरे उसे कमेटी के द्वारा सभी पदाधिकारी का पुष्पहार से स्वागत किया गया वही नगर पालिका की तरफ से सबसे अच्छी ताजिया को सिलड प्रदान की गई जुलूस शहर के कुमार बस स्टैंड मोटकका चौराहा जरदार चौक
मच्छी बाजार राज मंदिर की तरफ से होते हुए कर्बला की और प्रस्थान किया ताजिया के जुलूस को उनके गणर्तव्य स्थान पर पहुंचने के लिए सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए सनावद थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन में एस डी ओ पी बड़वाह सुश्री अर्चना रावत बड़वाह एसडीएम साहब थाना सनावद से उपनीरक्षक चेनसिह सोलंकी उप निरीक्षक गेहलोद निरीक्षक शिवप्रसाद वर्मा आरक्षक अजय सिंह सोलंकी नगर पालिका सी एम् ओ सोनीजी नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिरला तहसीलदार अंतरसिंह कनेश नायब तहसीलदार
दिलीप गंगराड़े नायब तहसीलदार प्रवीण सिंह चेगंर
रोशनी जाधव राजस्व निरीक्षक
शांताराम पवार
शीतल प्रजापति
राहुल चौहान
दीप्ति बैरागी
भोजराज गुर्जर
सुगंधा कैरैया
कीर्ति राजपूत
काजल ठाकुर
निहारिका कुशवाह
विकास वर्मा
विकास रंसोरे
राहुल पुनसिया
राकेश बंडोड
वीरेंद्र चौहान नगर सुरक्षा समिति थाना सनावद का विशेष संयोग राहा