देव श्री जागेश्वर नाथ धाम तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर जिसे 13 वां ज्योतिर्लिंग भी कहा जाता है,

रिपोर्टः राजेन्द्र तिवारी
बांदकपुर में व्यवस्थाओं को लेकर बैठक संपन्न इस बार श्रावण मास में पांच सोमवार व सोमवती अमावस्या भी पढ़ना है,
श्रावण मास का आरम्भ 22 जुलाई सोमवार को हो रहा है, जो कि इस बार श्रावण में पांच सोमवार होंगे और और 2 तारीख को सोमवती अमावस्या भी है, इसको देखते हुए तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर जिसे 13 वां ज्योतिर्लिंग भी कहा जाता है, यहां पर प्रति सोमवार लगभग 60 से 70 हजार श्रद्धालुओं के आने की संभावना है,इसको देखते हुए कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने यहां की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ती सोमवंशी के साथ बांदकपुर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, यह बात आज बांदकपुर में श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं के संबंध में मंदिर समिति के साथ बैठक में कही,
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने मंदिर समिति और बाकी सभी अधिकारियों के साथ बैठक ली है, सारी व्यवस्थाओं का पूरा जायजा लेकर सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं, ताकि 22 जुलाई से जब श्रावण मास सोमवार शुरू होंगे तो जितने भी श्रद्धालु यहां पर आएंगे उन सभी का अनुभव आनंदमय हो, वे पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान के दर्शन और पूजन कर सकें, इसके लिए सुरक्षा, साफ-सफाई, दर्शन के लिये पंक्तिबद्ध रूप से श्रद्धालुओं के जाने और आने की व्यवस्था, निकास और प्रवेश, एबुलेंस-चिकित्सा, फायरफाइटर, जनरेटर, विद्युत, ट्रैफिक, पार्किंग यह सब भी पूरी तरह से सुनिश्चित किया जाएगा, इसके अलावा बाकी सभी लॉजिस्टिक और दूसरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं
यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, इस पर लगातार निगरानी रखी जाएगी, दो सावन सोमवार की समाप्ति के बाद दो तारीख को सोमवती अमावस्या भी पढ़नी है, जिसमें लगभग 1 से 2 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, उसके लिए भी माइक्रो प्लानिंग की जा रही है, उसके अनुसार व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेंगी ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत श्रद्धालुओं को ना हो
पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा आज बांदकपुर मंदिर का भ्रमण किया है, अगले सोमवार 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है और उसके बाद हर हफ्ते सोमवार की जो व्यवस्था रहने वाली है, उसके संबंध में यहां की समिति के अधिकारियों से चर्चा हुई है, जो भी निर्देश समिति को हमारी तरफ से जारी होने थे उनको डिस्कस करके बता दिया गया है, उनकी जो अपेक्षा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से है, व्यवस्था लगाने में, सुरक्षा देने में और बाकी चीजों को लेकर उन पर भी चर्चा की गई है, इसके लिए थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को निर्देशित कर दिया गया है, उन्होंने आश्वासन दिया है हमारा प्रयास रहेगा कि जो भी श्रद्धालु यहां पर दर्शन के लिए आ रहे हैं, वह अच्छा अनुभव लेकर जाएं और किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो,