अनुग्रह राशि देने की मांग
रिपोर्टर अनिल कुमार द्विवेदी
पुपरी /सीतामढ़ी मधुबनी जिला अंतर्गत बेनीपट्टी बाल विकास परियोजना के उच्चैठ केंद्र संख्या 60 की सेविका पूनम कुमारी की असामयिक निधन से परियोजना अंतर्गत सेविका एवं सहायिकाओं मैं शोक की लहर व्याप्त है पूनम कुमारी अपने कर्तव्यों के प्रति हमेशा सजग रहा करती थी बीमार चल रही थी उनके निधन पर आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन मधुबनी के जिला महासचिव शबनम झा कार्य समिति सदस्य उषा रानी मधवापुर परियोजना की सेविका रंजू कुमारी सरिता कुमारी कालिन्दी कुमारी रेणु देवी पुष्प झा आदिने मृतक की आत्मा की शांति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की तथा विपत्ति की इस घड़ी में परिवारजनों को धैर्य रखने की अपील की है संघ के जिला महासचिव शबनम झा ने राज्य सरकार के नियमानुसार मृतक के परिवार को चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि यथाशीघ्र देने की भी मांग की है