खंडवा में दादाजी गुरु पूर्णिमा महोत्सव आज से शुरू, शहर हुआ जगमग ,जग-जग भक्तों के लिए भंडारे निशुल्क

रिपोर्टर विनोद पिंजन्या
खंडवा जिले का सबसे बडा महापर्व गुरु पूर्णिमा महोत्सव आज दिन शुक्रवार से 3 दिनों तक मनाया जाएगा, इस गुरु पूर्णिमा महोत्सव की बात ही निराली है यहां पर सेवा भाव ही सब कुछ है पैदल निशान लिए आए भक्तगणों के लिए खंडवा शहर में जगह-जगह दाल- बाफले मालपूआ गुलाब जामुन, दूध जलेबी ,पोहा समोसा, सब्जी पूरी अचार, शुद्ध देसी घी से बनी नुक्ती, साबूदाने की खिचड़ी आलू चिप्स, इडली सांभर यह सभी निशुल्क भक्तगणों के लिए ।क्षेत्र का बच्चा-बच्चा यहां पर सिर्फ सेवा भाव के आधार पर ही कार्य करता है फिर चाहे वह पानी वितरण हो, जूते चप्पल की व्यवस्था देखना हो या खाने की उनका कहना है कि यह सभी भक्तगण हमारे शहर में आए हैं और उनकी सेवा ही दादाजी की सेवा है क्योंकि देने वाले दादाजी है और आने वाले दादाजी हैं इसी भाव से 3 दिनी महोत्सव चलेगा। इस महापर्व के दौरान खंडवा जिले के अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु आते हैं मुख्य रूप से महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़ आदि से भक्तगण आते हैं और वह निशान चढ़ाते हैं।दादाजी महाराज का चमत्कार कुछ इस प्रकार है कि जो भी भक्तगण अपनी मन्नत यहां लेकर आता है वह पूरी हो जाती है गुरु पूर्णिमा महोत्सव में लगभग तीन दिनों मैं 5 लाख से अधिक श्रद्धालु आने की संभावना है।
गुरुवार को लगभग- लगभग 25000 से अधिक श्रद्धालुओं ने दादाजी महाराज का दर्शन किए एवं निशान चढ़ाए गुरुवार को आजाद नगर गणेश धाम से क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा निशान यात्रा निकाली गई, इस यात्रा में महापौर अमृता यादव, पंधाना विधायक छाया मोरे खंडवा विधायक कंचन तंवे, मांधाता विधायक नारायण पटेल ,जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा आदि लोग इस यात्रा में शामिल हुए जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए दादाजी मंदिर गए दादाजी महाराज को निशाना अर्पित किया एवं क्षेत्र की सुख शांति के लिए उनका आशीर्वाद लिया।