तेलंगाना एक्सप्रेस का सामान्य डिब्बे मे खचाकच भरे यात्री

संवाददाता मोहम्मद शरीफ कुरैशी
भोपाल निजामुदीन से चलकर तेलंगाना जाने वाली रेलगाड़ी में सफर का है अमीर ही नहीं करता है गरीब का भी हक होता है सुपर एक्सप्रेस में सामान्य डिब्बे 1 आगे और 1 पीछे ही होता है इस रेलगाड़ी का स्टॉप कही कही तो 400 किमी दूरी पर होता है जिससे यात्रियों को घंटो नही 12 घंटे एक पांव पर खड़े होकर यात्रा करनी पड़ती है क्या यह समस्या रेल मंत्री को नही दिखाई देती है क्या जवाबदार अधिकारी की यह जिम्मेदारी नहीं बनती है की किस गाड़ी में बोगी बडाना आवश्यक है हमे तो ऐसा लगता है कि शायद गरीब यात्रीयो के लिए इस गाड़ी में यात्रा करना मुनासिफ नही है फिर भी एक पक्ष विपक्ष नेता ओर रेल मंत्री उन जिम्मेदार अधिकारियों को इस रेल गाड़ी में निरीक्षण के माध्यम से सफर करना चाहिए। जहा 4 डिब्बे सामान्य के आगे और 4 पीछे होना चाहिए वहा एक डिब्बे में ही तड़प रहे यात्री। रेल्वे विभाग सुविधा दे रहा है या दुविधा।