एक पेड़ मां के नाम, अभियान के तहत वनविभाग द्वारा व्यापक पैमाने पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्टर कालूराम जाट
खरगोन। काटकूट एक पेड़ मां के नाम, अभियान के तहत वनविभाग द्वारा काटकूट वन क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को रखा गया बड़वाह वन मंडलाधिकारी श्री अनुराग तिवारी उप वन मंडलाधिकारी श्री विजय कुमार गुप्ता वन परिक्षेत्राधिकारी श्री दिनेश निगम व वनविभाग के समस्त कर्मचारियों सहित ग्रामीणजनो की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में पर्यावरण की रक्षा के लिए समर्पित इस अभियान की उपलब्धि के लिए प्रत्येक देशवासी अपनी मां के प्रति सम्मान स्वरूप कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए आज के समय में पेड़ पौधे लगाना जरूरी हो गया है पेड़ों व घने जंगलों की संख्या जितनी ज्यादा होगी मनुष्य पशु पक्षियों को उतनी ही गर्मी से राहत मिलेगी तथा प्रकृति से पेड़ पौधो को मिलने वाली शुद्ध आक्सीजन अमृत के समान रहेंगी पेड़ों के संरक्षण के लिए मिलजूलकर सामूहिक प्रयास करना होगे पेड़ पौधों की सुरक्षा के लिए संकल्प लें प्रकृति को बचाने के लिए पर्यावरण का संरक्षित रहना जरूरी है पेड़ है तो हमारी सांसें है जल अगर जीवन है तो पेड़ संजीवनी है लगातार पेड़ों की कटाई होने से वातावरण में जो प्रकृति का संतुलन बिगड़ा है उसका नतीजा सबके सामने है काटकूट के नजदीक उपस्वास्थ्य केंद्र के पास वनविभाग द्वारा वन क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस चौकी प्रभारी श्री महेश यादव डिप्टी रेंजर श्री जयपाल डोडवाल ब्रजभूषण शर्मा चंद्रशेखर हेड़ाऊ श्रीमती कामिनी हेड़ाऊ अखिलेश सोलंकी मुकेश ईटारे मदनमोहन शर्मा हरिराम यादव गजेन्द्र परिहार सहित ग्रामीणजन राधेश्याम जाट राधेश्याम दुकतावा मुकेश चोटिया सरपंच प्रतिनिधि राकेश बरडे रामेश्वर जाट भाजपा प्रतिनिधि शिवम् जाट सहित काफी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने एक एक पौधा लगाने का संकल्प लेते हुए पेड़ पौधे की सुरक्षा का भी बच्चों की तरह देखभाल करने का संकल्प दोहराया कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अधिकारियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया