ग्राम कनेरी में 17 जुलाई को हुई भगवान शिवलिंग की स्थापना 18 जुलाई को हुआ महा भंडारा भोज का आयोजन

रिपोर्ट । रेखलाल उईके
किरनापुर । किरनापुर मुख्यालय से 2 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम कनेरी जो वारा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है ग्रामीणों ने कुछ वर्ष पूर्व सोचा था कि ग्राम कनेरी में भगवान शिव जी का मंदिर बनाएंगे और उसमें भगवान शिवलिंग की स्थापना करेंगे जो आज दिनांक 17 जुलाई को भगवान शिवलिंग की स्थापना करके ग्रामीणों की मनोकामना पूर्ण हो गई और 18 जुलाई को महा भंडारा भोज का आयोजन भी संपन्न हो चुका जिससे समस्त ग्राम वासियों में हर्ष और उल्लास का माहौल देखने को मिला कार्यक्रम में मुख्य रूप से पटेल पीतम चौधरी सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश चौधरी पुलिस पटेल केवल चौधरी बाबूराव बिसेन नत्थू लाल चौधरी काशीनाथ चौधरी किशोर चौधरी मंगल मौदे कर और ग्राम के समस्त ग्राम वासियों का सराहनी योगदान रहा ।