सारंगढ़ मे भी है बाघेश्वर धाम जैसे बाबा अजय उपाध्याय

रिपोर्ट -अशोक मानिकपुरी
जिला – सारंगढ़ बिलाईगढ़
शहर सारंगढ़ से महज 12 किलोमीटर दूर स्थित गाँव गोडम इन दिनों आस्था का केंद्र बना हुआ है, ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि वहा, बाबा बाघेश्वर धाम के नाम से चर्चित पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की तरह पंडित अजय उपाध्याय जी रहते है, और पिछले तीन वर्षों से बाबा बागेश्वर धाम की तरह लोगों की पर्ची बनाते हैं और उनके समस्याओं का निवारण भी बता देते हैं.
हम वहां पर एक दुखिया व्यक्ति से भी मिले जो ग्राम छोटे खैरा का रहने वाला है और उसका नाम यादराम साहू है, हमने उसे उसके पर्चे के बारे में पूछा, तो उसे व्यक्ति ने पर्चे के बारे में 100% सच होना बताया.