नशे में धुत युवकों ने एएसआई पर किया रॉड से हमला

संगीता सिंह राठौर
देवास 18/07/2024/घटना बुधवार देर रात की है जहां गोकुल गार्डन के पास खाली पड़े प्लॉट पर रवि उम्र 30 वर्ष, पिता कांतिलाल भूतिया , कैला देवी मंदिर के पास रहने वाला तथा सौरभ 25 वर्ष, पिता दिलीप भूतिया निवासी ओम साईं विहार कॉलोनी का बताया जा रहे हैं , दोनों सार्वजनिक स्थान पर बैठकर शराब पी रहे थे ।
अपनी रात्रि कालीन ड्यूटी पर गश्त कर रहे एएसआई अशोक चौधरी जिनकी उम्र 56 वर्ष बताई जा रही है जब वहां से गुजरे तो देखा कि खाली प्लॉट पर दो व्यक्ति शराब पी रहे हैं। एएसआई द्वारा दोनों को सार्वजनिक स्थान पर ऐसा करने से रोकने पर, नशे की हालत में रहे रवि और सौरभ ने एएसआई अशोक चौधरी के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दी तथा लोहे की रॉड से हमला भी कर दिया।
घटित घटना को एएसआई अशोक चौधरी ने औद्योगिक थाना पहुंचकर, नशे में धुत दोनों युवकों रवि व सौरभ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई ।जिस पर आई ए थाने द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 132, 121 (2) 351(2) ,221 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।