वार्ड नंबर 5 झिरियन मोहल्ले में नाला निर्माण हेतु पार्षद रोशनी रामलाल लखेरा ने लिखा विधायक राजेश वर्मा को पत्र

रिपोर्टर रमाशंकर ओमरे
अमानगंज दिन गुरुवार को नगर में हुई अत्यंत बारिश को लेकर नगर के वार्ड क्रमांक 5 झिरियन में नाला का निर्माण कुछ साल पहले हुआ था लेकिन अधिक बारिश में नाले के अगल-बगल ऊंचाई कम होने के कारण बरसात का पानी लोगों के घरों में जाकर घुस रहा है एवं लाखों की लागत से बने प्राचीन मंदिर में मंदिर को नष्ट कर रहा है इससे मोहल्ले वासियों ने पार्षद को ज्ञात करवाया कि यह काम बहुत जरूरी है जिससे मंदिर एवं कॉलोनी क्षतिग्रस्त ना हो इसी के साथ वार्ड नंबर 5 पार्षद रोशनी रामलाल लखेरा ने भारतीय जनता पार्टी के गुनौर विधायक डॉ राजेश वर्मा से पत्र लिखकर मांग की है कि मेरे वार्ड में स्थित नाले में अधिक पानी खेतों का आकार पुलिया के ऊपर से बहता है जिससे बाढ़ जैसे हालात बनते हे लोगों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है साथ ही घंटो पानी कम होने का इंतजार करना पड़ता है पत्र में अनुरोध करते हुए लिखा कि मेरे वार्ड की दोनों पुलियों का पुलों की तरह निर्माण करने की कृपा करें एवं बताया की एवं कन्या छात्रावास के पीछे शासकीय शौचालय बनाए जाने से मोहल्ले में गंदगी भी समाप्त हो जाएगी ।*