मुस्लिम समाज की छवि धूमिल करने पर अंजुमन कमेटी द्वारा एसडीएम को सोपा ज्ञापन

रिपोर्ट अखिलेश सक्सेना
राजगढ़ ब्यावरा एमपी जिले के सारंगपुर में जमीयत उलेमा ए हिंद उलामे एक राम एवं अंजुमन कमेटी शाही जमा मस्जिद सदर एम ए अलीम बाबा एवं अंजुमन सदस्यों के नेतृत्व में एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम एवं दूसरा जिला पुलिस अधीक्षक राजगढ़ के नाम कलेक्टर के नाम ज्ञापन एसडीएम संजय उपाध्याय एवं एसपी के नाम ज्ञापन पुलिस एसडीओपी को गुरुवार दोपहर में सोपा गया
मामला है आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति द्वारा फर्जी युटुब न्यूज़ चैनल पर खबर चलाने और मुस्लिम समाज की प्रतिष्ठा धूमिल करने का आरोप लगाते हुए कहा बीते दिनों मुस्लिम समाज में बाहर से आकर रहने वाले साउद खान पिता वाहिद खान ने सारंगपुर शहर में बीते 14 जुलाई 20 24 की रात को मस्जिद में मुफ्ती साहब से बदतमीजी की पूरी तब लिकी जमात को गाली गलौज की कट्टरपंथी और भड़काऊ भाषा का उपयोग शादाब खा ने फर्जी चैनल पर दिखाएं क्योंकि मुस्लिम समाज में होने वाली घटनाओं की जानकारी एसडीएम सारंगपुर को दी जाती है कट्टरपंथी विचारधारा फैलाने वाला व्यक्ति शादाब खान जो खुद को पत्रकार भी बताता है और सुन्नी यूथ फोर्स का आतंकवादी विरोधी संगठन का सदस्य बताता है एवं मुस्लिम समाज सदर के खिलाफ फर्जी वीडियो न्यूज़ बनाकर मुस्लिम समाज के तीन सदर के खिलाफ प्रचार कर रहा है उक्त खबर से मुस्लिम समाज की प्रतिष्ठा भी भंग हुई है बाहर के लोगों को बुलाकर शहर की फिजा को बिगड़ना की कोशिश करते रहते हैं हमारे शहर में अमन भाईचारा कायम करने के लिए अंजुमन कमेटी को पूरे शहर के मशवरे से कायम किया गया इस इससे हमारा निजाम संभालने के लिए सदर एम ए अलीम बाबा को चुना है जो हमेशा शहर में शांति बनाए रखने के लिए शासन प्रशासन की गाइडलाइन के हिसाब से काम करते हैं कुछ लोग शहर में अमन शांति सुकून से रह रहे है कुछ लोग बाहर से आकर शहर में गलत प्रोग्राम कर शहर की शांति एवं भाईचारा को बिगाड़ना चाहते हैं