ग्राम पंचायत मऊ के सरपंच पटवारी सचिव के मनमानी का मामला आया सामने

संवादाता धर्मेन्द्र राजपूत
ग्राम पंचायत मऊ के सरपंच पटवारी सचिव के मनमानी का मामला आया सामने बिना पंच मीटिंग बिना पंच को बताएं शासकीय बिल्डिंग के बारे में ना तो कोई बैठक की ना ही पंचों से चर्चा की कागज पर पंचों के साइन भी नहीं है
सारंगपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाला गांव में एक शासकीय अस्पताल की बिल्डिंग का सेनसंग हुआ जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच सचिव ने बिल्डिंग के बारे में ग्राम पंचायत में कोई बैठक नहीं की ना ही पंच से शासकीय अस्पताल की बिल्डिंग की चर्चा की पंच का कहना है कि हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है और सरपंच सचिव पटवारी द्वारा जो सर्वे किया गया सर्व कागज पर 20 पंचों के साइन भी नहीं है पांचों का कहना है कि सरपंच सचिव पटवारी तीनों ने अपनी मनमर्जी से सर्वे किया है इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है
जब शासकीय अस्पताल बिल्डिंग लेकर पंचों ने सरपंच सचिव से पूछा की बिल्डिंग कहां पर बनेगी तो सरपंच द्वारा बताया गया की पढ़ाना रोड स्थित नाले में बनेगी
जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो
तो ग्रामीणों का कहना है कि अगर बिल्डिंग नाले में बनती है तो कभी भी ज्यादा पानी के करण बिल्डिंग में कोई नुकसान हो सकता है या क्षतिग्रस्त हो सकती है इसको देखते हुए
ग्रामीणों ने मान्य कलेक्टर महोदय को इसका आवेदन दिया की सर जहां पर बिल्डिंग बनेगी वहां से 1 किलोमीटर दूर पढ़ाना में शासकीय अस्पताल पहले से बना हुआ है जहां पर सब सुविधा है
जब इस विषय में हमारे संवादाता द्वारा ग्रामीणों से पूछा गया कि वहां पर अगर बिल्डिंग बनती है तो आपको क्या समस्या है तो ग्रामीणों ने कहा कि सर अगर वहां पर बिल्डिंग निर्माण होता है तो पास में ही नाल है जिससे बारिश में वहां पर आने-जाने में काफी समस्या होगी अगर वहां की जगह यहां बिल्डिंग बदली पर बनती है तो सबको काफी फायदा होगा
जब इस विषय में हमारे संवादाता द्वारा डॉक्टर संतोष विश्वकर्मा से पूछा गया तो उन्हें बताया कि सर अगर यह बिल्डिंग नेशनल हाईवे के पास काफी सरकारी जगह है वहां पर बनती है तो आसपास के 5 से 7 गांव जो हमारे गांव से लगे हुए हैं जैसे बरूखेड़ी मऊ गुलावता अमलावता डूंगरपुर नैनवाड़ा छपरा और भी काफी गांव लगे हुए इन गांव वालों को गर्भवती महिला डिलीवरी में काफी फायदा होगा अगर हॉस्पिटल की बिल्डिंग नेशनल हाईवे पर बनती है तो और डॉक्टर संतोष जी का कहना है कि पचोर से सारंगपुर के बीच में हाईवे पर आए दिन काफी एक्सीडेंट होते हैं तो इन चीजों को भी ध्यान में रखते हुए अगर नेशनल हाईवे के पास मऊ में बनता है तो आसपास के 8 से 10 गांव वालों को भी फायदा और किसी का हाईवे पर एक्सीडेंट होता है तो उसको तुरंत ट्रीटमेंट मिल जाएगा डॉक्टर संतोष जी के काफी अच्छे विचार हैं जो सबके स्वास्थ्य की सोच कर अस्पताल यहां बनाने का बोल रहे हैं और काफी ग्रामीणों का भी कहना यही है कि यह अस्पताल अगर नेशनल हाईवे बनता है तो सबको काफी फायदा होगा
इसको लेकर डॉक्टर संतोष जी द्वारा मान्य कलेक्टर जी महोदय को आवेदन दिया और तहसीलदार सीएमएचओ को भी आवेदन दिया और स्वास्थ्य विभाग को भी आवेदन दिया है