Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

महावीर महाविद्यालय में अव्यवस्था का अंबार

 

रिपोर्ट   नरेंद्र कुमार परमार

 

शासकीय महावीर महाविद्यालय पेटलावद में अव्यवस्था की ओर किसी का ध्यान नहीं महाविद्यालय में शासन की तरफ से बहुत सारी सुविधा मुहैया करवाई जाती हैं, लेकिन लाभ नहीं मिल पाता, जिसका ताजा उदाहरण महावीर महाविद्यालय में देखने को मिला। दिनांक 16 जुलाई 2024 को आयोजित बी.ए. ओर MSW की परीक्षा संचालित थी जिसमें करीब 800 विद्यार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिस पुराने भवन में परीक्षा ली उक्त भवन में सभी कमरों में पंखे बंद पड़े मिले, जिससे इस गर्मी में विद्यार्थियों को परीक्षा में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा, छत से पानी टपक रहा, पंखे बंद, पड़े ऐसे माहौल में विद्यार्थी परीक्षा लिखने को मजबूर हुए।प्रभारी प्राचार्य कक्ष में लगे 2 AC

विद्यार्थियों की किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिल रही न तो गर्मी से बचने के लिए पंखे चालू हे और न ही पर्याप्त सुविधा हे गर्मी ओर बरसात के मौसम में जहा विद्यार्थी परेशानियो का सामना कर रहे, वही प्रभारी प्राचार्य के कक्ष में 2 AC लगे हुए हैं, जो पूर्णतः चालू हैं, लेकिन अध्ययन कक्ष के परीक्षा हाल के सभी पंखे बंद पड़े, छत से पानी टपक रहा।

*लाखों रुपए से छत की मरम्मत लेकिन फिर भी टपक रहा पानी*

जनभागीदारी मद से कुछ समय पूर्व ही महावीर महाविद्यालय की छत की मरम्मत का कार्य करवाया था, लेकिन इतना व्यय होने के बाद भी छत से बरसात का पानी टपक रहा।

पुराने भवन में परीक्षा आयोजित करवाई, जिसमें न तो भवन की साफ सफाई थी, ओर पंखे भी बंद थे, गर्मी से विद्यार्थियों का बुरा हाल है, छत से पानी टपक रहा है, वर्तमान प्रभारी प्राचार्य मुमताज आजाद को तथा जनभागीदारी अध्यक्ष जो मौके पर उपस्थित थे उन्हें अवगत करवाया।

निलेश कटारा, ABVP

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
error: Content is protected !!