एक आम रास्ता 40 वर्षों से चली आ रही है जिसमें आज बरसात के दिन आए दिनों हम लोगों काफी समस्या होती है आने-जाने में

रिपोर्टर प्यारु सिंह
ग्राम पंचायत इंटौर तहसील कोटर जिला सतना यह एक आम रास्ता है ग्राम पंचायत द्वारा 40 वर्षों से चली आ रही है जिसमें आज बरसात के दिन आए दिनों हम लोगों के साथ घटना होती रहती है जैसे की गिरते पड़ते हैं अस्पताल और गांव तक जाने के लिए रास्ता नहीं बची है जैसे की वरिष्ठ अधिकारी एसडीएम के आदेशों का पालन नहीं हो रहा है इंटौर स्थित आराजी नं0 208/1 अहरी टोला में प्रचलित रूटिंगव रास्ता को रामाश्रय सिंह तनय महादेव सिंह, लल्लू सिंह तनय रामचन्द्र सिंह, श्यामलाल पिता रागगरीब सिंह, केदार सिंह पिता जगदीश सिंह के द्वारा कल दिनांक 9/7/2024 को जे.सी.बी. और टेक्टर से खोदकर रास्ते के स्वरूप को समाप्त कर अरहर बोये जाने का निरीक्षण कराकर एसडीएम के आदेश का पालन तहसीलदार के आदेश का पालन थाना प्रभारी कोटर भी नहीं कर रहे हैं एसडीएम रामपुर द्वारा स्टे दे करके थाना प्रभारी को लिखे की कार्यवाही करें इसके बाद भी थाना प्रभारी कोटर रविंद्र द्विवेदी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं जिससे कि अगर हम लोगों के साथ न्याय नहीं किया जाता तो हम लोग जिला के कलेक्टर के यहां जाकर के भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन जारी करेंगे यह ग्राम पंचायत के आम जनता एवं पब्लिक का कहना है