फिर लव जेहाद, छिंदवाड़ा जिले के शिवपुरी में 2016 में स्टांप पेपर पर शादी करने वाला सूरज, विवाहिता से बच्चे होने के बाद निकाला शेख हनीफ

रिपोर्ट – सुरजीत सिंह ठाकुर
छिंदवाड़ा (ब्यूरो चीफ) छिंदवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन धर्म परिवर्तन के मामले सुनने में आते हैं ऐसा ही एक नया मामला छिंदवाड़ा जिले की परासिया तहसील के शिवपुरी का सामने आया है। जिसमें शिवपुरी में रहने वाली एक महिला ने विवाह के पश्चात अपने पति पर धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी निवासी महिला का यह आरोप है कि उसके पति ने असली नाम छुपा कर (बदलकर) शादी की थी। शादी होने और उसके पश्चात बच्चे होने के बाद उसके परिवार से मिलने पर पता चला कि वह मुस्लिम है। उसके बाद वह उसे लगातार धर्म परिवर्तन करने के लिए और मेरे एक ढाई साल के बेटे का भी उसके मजहब के अनुसार खतना करवाने के लिए प्रताड़ित करने लगा। जब वह उसे धर्म परिवर्तन के लिए अत्यधिक प्रताड़ित करने लगा तब वह अपनी मासूम बच्ची के साथ जिला पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा के कार्यालय शिकायत करने पहुंची। शिवपुरी निवासी महिला सीता ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उसका विवाह 2016 में स्टांप पेपर पर लिखा पढी के साथ सूरज से हुआ था। उसने मुझसे झूठ बोलकर और गुमराह कर के शादी किया था, मुझे बाद में उसके परिवार से मिलने पर पता चला कि वह मुस्लिम है और उसका नाम शेख हनीफ है।
धर्म परिवर्तन के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से कर रहा है प्रताड़ित-
हिंदू युवती ने आगे बताया कि जब से मुझे यह मालूम हुआ कि वह सूरज नहीं शेख हनीफ है। हिंदू नहीं, मुस्लिम है। उसने मुझसे अपना नाम और धर्म छुपा कर शादी की है, तब से वह मुझे हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से अत्यधिक प्रताड़ित कर रहा है और अब मैं अपने दोनों मासूम बच्चों के साथ न्याय के लिए दर-दर भटक रही हूं। इसी विषय को लेकर आज मैं जिला पुलिस अधीक्षक महोदय से मिली जिन्होंने मुझे उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।